व्यवसायी की मां से चार लाख के गहने की ठगी
अंधविश्वास के जाल में फंसाकर शरीर से गहने उतरवा कर ले भागे ठग
बरही. बरही के कपड़ा व्यवसायी कृष्णा गुप्ता की मां शकुंतला देवी को ठगी का शिकार बनाया गया. ठग करीब चार लाख रुपये मूल्य का गहना शरीर से उतरवा कर ले भागा. मामले में कृष्णा गुप्ता ने बरही थाना में आवेदन दिया है. आवेदन के अनुसार बुधवार की दोपहर करीब 12:30 बजे उनकी मां शकुंतला देवी मटन खरीदकर पैदल घर लौट रही थीं. ब्लॉक गेट के पास दो अपरिचित युवक मिले अौर उनका रास्ता रोककर बात करने लगे. बातों के क्रम में दोनों युवकों ने शकुंतला देवी को अंधविश्वास के जाल में फंसाया. कहा, कि उनके पुत्रों पर बहुत बड़ी विपत्ति आनेवाली है. यदि उनके शरीर पर धातु का एक भी आभूषण रहेगा, तो पुत्र इसी समय दुर्घटना के शिकार हो जायेंगे. ठगों की बात सुनकर शकुंतला देवी डर गयीं व सोने की चार चूड़ियां, एक चांदी की अंगूठी व एक सोने की अंगूठी निकाल कर ठगों के हाथ में दे दी. इसके बाद ठगों ने बिना मुड़े 10 कदम बढ़ने को कहा. शकुंतला देवी ने ऐसा ही किया. इसी बीच ठग गहने लेकर फरार हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
