अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, सौ फुटपाथी दुकानें हटायी गयीं
जिला प्रशासन, नगर निगम व ट्रैफिक पुलिस का संयुक्त अभियान
हजारीबाग. शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने व व्यवस्थित करने को लेकर गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. यह कार्रवाई उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन, नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से की. अभियान के दौरान जिला परिषद से अन्नदा चौक और नवाबगंज रोड में सड़क के दोनों ओर लगी फुटपाथ दुकानों व स्थायी एवं अस्थायी रूप से किये गये अतिक्रमण को हटाया गया. करीब एक सौ दुकानों को हटाते हुए सामान जब्त कर लिया गया. वहीं सड़क किनारे जहां-तहां वाहन खड़ा कर यातायात प्रभावित करनेवाले वाहन मालिकों से जुर्माना वसूला गया. अभियान में सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार, अनिल कुमार पांडेय, ट्रैफिक प्रभारी श्रवण कुमार, संतोष कुमार, प्रीतम कुमार समेत कई लोग शामिल थे. सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि सभी चौक-चौराहों पर यातायात सुगम बनाने के लिए सड़क किनारे निर्मित नाली तक फुटपाथ दुकान नहीं लगाने का आदेश दिया गया है.
अभियान जारी रहेगा : नगर आयुक्त
नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा. सड़क किनारे अनधिकृत रूप से फुटपाथ दुकान लगानेवाले लोगों को स्वत: दुकान हटाने का निर्देश दिया गया है. इसका पालन नहीं करनेवाले लोगों की दुकानों को निगम बुलडोजर के माध्यम से हटाते हुए जुर्माना भी वसूलेगा. साथ ही नगर निगम अधिनियम के तहत कार्रवाई करेगा.347 वाहनों का काटा गया चालान : ट्रैफिक प्रभारी डीएसपी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि अभियान के दौरान 347 वाहनों का चालान काटा गया. इनमें जहां-तहां वाहन खड़ा करने, बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस व बिना कागजात के बाइक व स्कूटी चलाने वाले वाहन मालिक शामिल हैं.
पार्किंग में ही लगायें वाहन : दो पहिया व चार पहिया वाहन को निगम के चिह्नित पार्किंग में लगाने का निर्देश दिया गया है. ट्रैफिक प्रभारी डीएसपी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि दो पहिया व चार पहिया वाहनों को सड़क पर जहां-तहां नहीं लगायें. निगम ने पार्किंग की व्यवस्था की है, वाहनों को वहीं खड़ा करें. जहांं-तहां वाहन खड़ा करने पर चालान काटा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
