बीएसएफ जवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

बीएसएफ की टुकड़ी ने दी अंतिम सलामी

By SUNIL PRASAD | October 6, 2025 10:39 PM

चौपारण. बीएसएफ के जवान अमित सिंह का पार्थिव शरीर दो दिन बाद कोल्हुआ गांव पहुंचा. इस दौरान परिजनों की चीत्कार से पूरा गांव दहल उठा. अमित सिंह बीएसएफ में प्रधान सहायक के पद पर कार्यरत थे. डेंगू की चपेट में आने पर उन्हें विभागीय अस्पताल दिल्ली में भर्ती किया गया था. जहां चार अक्तूबर की देर रात इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. सोमवार की दोपहर उनका पार्थिव शरीर गांव लाया गया. बीएसएफ की टुकड़ी ने उन्हें अंतिम सलामी दी. इसके बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ गांव के श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. मुखाग्नि इकलौते पुत्र 14 वर्षीय अभिनीत उर्फ निक्कू ने दी. इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय और अमित सिंह अमर रहे के नारे लगाये. जवान की अंतिम यात्रा में विधायक मनोज यादव, पूर्व विधायक उमा शंकर अकेला, डीएसपी अजीत कुमार विमल, इंस्पेक्टर चंद्रशेखर कुमार, सीओ संजय यादव, थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी, हरिश्चंद्र सिंह, जिप सदस्य राकेश रंजन, राजदेव यादव, रामस्वरूप पासवान, जन्मेजय सिंह, प्रो बिराज रविदास, प्रमोद सिंह, विकास यादव, बिनोद सिंह, मुकुंद साव, आशीष सिंह सहित कई लोग शामिल हुए.

पार्थिव शरीर से लिपटकर अचेत हुई पत्नी

अमित सिंह का पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही मातम पसर गया. पति के पार्थिव शरीर से लिपटकर पत्नी बिलखने के क्रम में अचेत हो गयी. बेटी सृष्टि का भी वही हाल था. वहीं वृद्ध मां का भी रो-रोकर बुरा हाल था. घर-परिवार के सदस्य भी बिलख रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है