वज्रपात से साला की मौत, जीजा घायल

चौपारण के जगदीशपुर गांव की घटना

By SUNIL PRASAD | July 17, 2025 11:21 PM

चौपारण. जगदीशपुर में गुरुवार को वज्रपात की चपेट में आने से बंटी कुमार (17 वर्ष, पिता सहदेव भुइयां) की मौत हो गयी. जबकि उसका जीजा प्रकाश भुइयां (30 वर्ष, पिता नान्दो भुइयां, ग्राम बेन्दुवारा) गंभीर रूप से झुलस गया. बंटी व प्रकाश दो अन्य लोगों के साथ खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान तेज बारिश के साथ वज्रपात हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोग अचेत पड़े बंटी और व उसके जीजा को अनुमंडल अस्पताल बरही ले गये. जहां डॉक्टरों ने बंटी कुमार को मृत घोषित कर दिया. जबकि प्रकाश भुइयां का इलाज किया जा रहा है. बंटी के शव को प्रशासन ने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बेडम के प्रवासी मजदूर की मुंबई में मौत

टाटीझरिया. प्रखंड के बेडम गांव निवासी गोविंद तुरी (58 वर्ष, पिता टुकन तुरी) की मुंबई में मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि गोविंद मुंबई के भयंदर इस्ट स्थित होटल भेदसागर में बर्तन साफ करते थे. वह पिछले वर्ष दिसंबर में मुंबई गये थे. 16 जुलाई को तबीयत बिगड़ने पर साथ में काम करने वाला भतीजा चंदरू तुरी उन्हें अस्पताल ले गया. जहां उनकी मौत हो गयी. शव एंबुलेंस से शुक्रवार की शाम बेडम पहुंचेगा. गोविंद की मौत से पत्नी, पुत्र दीपक कुमार, रमेश कुमार व रीतलाल कुमार समेत अन्य का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है