टायर फटने से बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त, तीन घायल
एनएच-33 पर कदवा के पास दुर्घटना
बरही. टायर फटने से बोलेरो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिससे उस पर सवार एक ही परिवार के मुनैजा खातून (पति मुस्तकीम अंसारी), अजमत अली (पिता अब्दुल अजीज) व शबाना खातून (पति अब्दुल अजीज) घायल हो गये. सभी को बरही अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया. दुर्घटना शुक्रवार को एनएच-33 में कदवा के पास हुई.
बीच सड़क पर पलटी कार, बाल-बाल बचा चालक
चौपारण. जीटी रोड स्थित लोहाबर के पास शुक्रवार को गया की ओर से आ रही एक कार बीच सड़क पर पलट गयी. इस घटना में कार का चालक बाल-बाल बच गया. घटना के बाद कुछ देर के लिए रोड पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से कार को सीधा करके रोड से हटाया गया. उसके बाद वाहनों का आवागमन शुरू हुआ.कटकमसांडी घाटी में सीमेंट लदा ट्रक पलटा
कटकमसांडी. कटकमसांडी-हज़ारीबाग मुख्य मार्ग पर छलटा पुल के पास शुक्रवार को एक सीमेंट लदा ट्रक पलट गया. घटना में चालक व उपचालक बाल-बाल बचे. वहीं सीमेंट के बोरे सड़क पर बिखर गये. गाड़ी मालिक सह चालक ने बताया कि जमशेदपुर से सीमेंट लोड कर चतरा जा रहे थे. छलटा पुल के पास घाटी में एक कार को बचाने के क्रम में ट्रक पलट गया. कटकमसांडी पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. थाना प्रभारी राजबल्लभ कुमार ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
