प्रखंड व अंचल व कार्यालय में तालाबंदी
कट ऑफ डेट की मांग
बड़कागांव. कट ऑफ डेट की मांग को लेकर युवा विस्थापित संघर्ष समिति ने प्रखंड व अंचल कार्यालय में मंगलवार को तालाबंदी की. नेतृत्व अमित कुमार साव ने किया. समिति के सदस्य सुबह 10 बजे ही पहुंच गये थे. दोपहर दो बजे तक ब्लॉक व अंचल कार्यालय को घेरे रखा. अंचलाधिकारी मनोज कुमार एवं बीडीओ जितेंद्र मंडल ने आंदोलनकारियों को मनाने का प्रयास किया. अंत में उपायुक्त ने दूरभाष के माध्यम से सीओ से आश्वासन दिलाया कि 27 जनवरी को युवा विस्थापित संघर्ष समिति, एनटीपीसी एवं प्रशासन के बीच त्रिपक्षीय वार्ता करायी जायेगी. इसके बाद तालाबंदी आंदोलन एवं धरना स्थगित किया गया. धरना में अधिवक्ता अनिरुद्ध कुमार दांगी, लोक अधिकार मंच के संस्थापक लखींद्र ठाकुर, मनीष कुमार, मुकुल कुमार, सुनील कुमार राम, राहुल कुमार, सुमित कुमार, श्रीकांत कुमार, राहुल कुमार (द्वितीय), शंकर कुमार रजक, विक्की कुमार ठाकुर, रोशन कुमार, वीरेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, ब्रह्मदेव कुमार सागर, भुवनेश्वर प्रजापति, अशोक कुमार साव, बिहारी प्रजापति, लोचन महतो महतो, चंदन कुमार, विशाल कुमार, मंटू कुमार, जितेंद्र कुमार, राहुल कुमार ठाकुर, निरंजन कुमार, विकास कुमार समेत दर्जनों लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
