सीएचसी में अव्यवस्था के खिलाफ भाजपा का धरना
व्यवस्था में शीघ्र सुधार नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी
केरेडारी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केरेडारी में अव्यवस्था को लेकर गुरुवार को भाजपा के तत्वावधान में प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना दिया गया. धरना में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल मिश्रा व बड़कागांव विधानसभा सांसद प्रतिनिधि पूनम साव शामिल थे. वक्ताओं ने स्वास्थ्य केंद्र में कुव्यवस्था, डॉक्टरों की अनुपस्थिति और इलाज में हो रही लापरवाही पर नाराजगी जतायी. कहा कि 26 अक्तूबर को कराली पंचायत के बेला टोला गांव में महापर्व छठ के दौरान स्नान के समय तालाब में डूबीं दो बच्चियों को केरेडारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था, लेकिन उचित चिकित्सा सुविधा, डॉक्टर की अनुपस्थिति और अव्यवस्था के कारण इलाज नहीं मिल सका. बड़कागांव ले जाने के क्रम में दोनों बच्चियों की मौत हो गयी. अगर समय पर इलाज मिलता, तो उनकी जान बचायी जा सकती थी. भाजपा नेताओं ने संबंधित चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्था सुधारने के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही. व्यवस्था में शीघ्र सुधार नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी गयी. अध्यक्षता केरेडारी भाजपा मंडल महामंत्री नरेश कुमार महतो ने की. संचालन महेंद्र सिंह ने किया. धरना के अंत में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अंचलाधिकारी की अनुपस्थिति में केरेडारी अंचल निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा. धरना में जिला सचिव जयनारायण प्रसाद, रंजन चौधरी, जुगनू सिंह, उमेश दांगी, प्रीतम साहू, बैजनाथ तिवारी, अशेश्वर यादव, बासुदेव पासवान, राजू साव, प्रमोद साव, अमित गुप्ता, बद्रीनारायण सिंह, नारायण यादव, शेर सिंह, रंजीत मेहता, भीखन महतो, सुमन गिरी, शिबू मेहता, नरेश महतो, प्रकाश गुप्ता, अवधेश सिंह, नकुल साहब, तेजो साहब, सुनील ठाकुर, विनोद गोस्वामी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
