बीरबल मेहता की 16वीं पुण्यतिथि मनायी गयी
समाजसेवी स्व बीरबल प्रसाद मेहता की 16वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को सिझुआ स्कूल परिसर में मनायी गयी.
इचाक. समाजसेवी स्व बीरबल प्रसाद मेहता की 16वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को सिझुआ स्कूल परिसर में मनायी गयी. स्व मेहता के आदमकद प्रतिमा पर उनके बड़े पुत्र निवर्तमान सांसद प्रतिनिधि सुनील उर्फ शिवप्रसाद मेहता समेत कई लोगों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. सुनील मेहता ने कहा कि 16 वर्ष पूर्व आज के दिन ही हमारे पिता जी का आकस्मिक निधन जेवीएम पार्टी के द्वारा आहूत नाकेबंदी के दौरान इचाक मोड़ में हो गया था. मौके पर रंजीत कुमार मेहता, उमेश मेहता, नंदू मेहता, भागवत मेहता, महेश कुमार साव, हरिहर मेहता, निर्मल कुमार, अर्जुन मेहता, गौतम कुमार, अनिल मेहता, विक्की धवन, रविशंकर उर्फ भोला, संतोष मेहता, मुखलाल मेहता, निरंजन मेहता, चंद्रधारी मेहता, दिलीप मेहता, दिनेश मेहता, जयनन्दन मेहता, दीपक गिरी समेत कई लोगों ने श्रद्धांजलि दी.
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर लगी कार्यशाला
हजारीबाग. हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल में शुक्रवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता सरकारी उर्दू स्कूल, मंडई की सहायक शिक्षिका डॉ हरीम कुदसी ने मानसिक अवसाद और तनाव मुक्त जीवन पर छात्राओं से संवाद किया. प्राचार्य डॉ के श्रीकृष्ण व उपप्राचार्य डॉ अंकुर भार्गव ने अतिथि का स्वागत किया. आयोजन में डॉ शाजिया महरीन ने मुख्य भूमिका निभायी. कॉलेज के सचिव डॉ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है. छात्रों में इस विषय पर जागरूकता जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
