बायोडायवर्सिटी पार्क आम लोगों के लिए खोला गया

3.7 करोड़ की लागत से बना यह पार्क छह हेक्टेयर में फैला है

By SUNIL PRASAD | November 15, 2025 11:02 PM

हजारीबाग. हजारीबाग शहर को नये साल से पहले सौगात मिली है. कनहरी हिल के नीचे निर्मित बायोडायवर्सिटी पार्क का उदघाटन शनिवार को सांसद मनीष जायसवाल व सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. इसके साथ ही इस पार्क को आम लोगों के लिए खोल दिया गया. करीब तीन करोड़ सात लाख की लागत से बना यह पार्क छह हेक्टेयर में फैला है. वर्ष 2023 में शुरू हुई इस परियोजना ने कनहरी हिल परिसर की प्राकृतिक सुंदरता को नया आयाम दिया है. पार्क में जैव-विविधता को प्रदर्शित करने वाले अनेक स्टेच्यू, हरियाली से घिरा वॉक-वे और प्राकृतिक तालाब इसकी विशेषता हैं. उदघाटन के दौरान सांसद ने महोगनी का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. तालाब में हंस के जोड़े भी छोड़े. मौके पर खोरठा गीतों के साथ वृक्ष संरक्षण का संकल्प लिया गया. फिलहाल पार्क में शुल्क आधारित प्रवेश व्यवस्था है, हालांकि सांसद ने वन विभाग को शीघ्र मंथली पास शुरू करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि यह पार्क हजारीबाग की सुंदरता बढ़ाने के साथ शहरवासियों को प्रकृति के करीब लाने का एक शांत और मनोरंजक स्थान साबित होगा. उन्होंने आगंतुकों से पार्क के संरक्षण में सहयोग की अपील भी की. माैके पर सीसीसीएफ आरएन मिश्रा, सीएफ ममता प्रियदर्शी, डीएफओ विकास कुमार उज्ज्वल, डीएफओ सूरज सिंह, प्रशिक्षु आइएफएस मोहित बंसल सहित वन विभाग के कई अधिकारी, सत्येंद्र नारायण सिंह, द्वारिका सिंह उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है