बाइक सवार युवक की मौत, मां घायल

ग्राम गोरहर में जीटी रोड पर दुर्घटना

By SUNIL PRASAD | November 18, 2025 11:12 PM

बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम गोरहर में जीटी रोड पर हुई सड़क दुर्घटना में बहन के घर से लौट रहे भाई की मौत हो गयी. जबकि उसकी मां घायल है. घटना मंगलवार की सुबह करीब 8.30 बजे की है. मोटरसाइकिल (जेएच10बीडी-2145) से आ रहे मां-बेटे को पीछे से तीव्र गति से आ रहे वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार 10-15 फीट दूर जा गिरे. जिससे ग्राम सुदामडीह, धनबाद निवासी सुमित कुमार (25 वर्ष, पिता अरुण कुमार वर्णवाल) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि उसकी मां बेबी देवी (58 वर्ष) घायल हो गयीं. उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा से चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बरही रेफर कर दिया है. गोरहर पुलिस ने सुमित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक व घायल बरही के एक दैनिक अखबार के प्रतिनिधि के साला व सास बताये जा रहे हैं.

छह वर्ष से फरार वारंटी गिरफ्तार

कटकमसांडी. कटकमदाग पुलिस ने मंगलवार को दो वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वारंटियों में हजारीबाग मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 104/19 के आरोपी सलगा कटकमदाग निवासी मो इलियास और महफूज अंसारी शामिल हैं. इस बाबत कटकमदाग थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय ने कहा कि दोनों पर वारंट निर्गत था. दोनों छह वर्षो से फरार थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है