डिवाइडर से टकरायी बाइक, दो की मौत

जवाहर घाटी में हादसा

By SUNIL PRASAD | July 12, 2025 11:14 PM

बरही. एनएच-20 (पहले एनएच 31) पर जवाहर घाटी में शनिवार को सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान अफीम कोठी निवासी सूरज कसेरा (पिता संतोष कसेरा) व सुमित कुमार (पिता स्व विजय प्रजापति) के रूप में हुई है. बताया गया कि दोनों युवक बाइक से तिलैया डैम घूमने जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकरायी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों को गंभीर चोट लगी व घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. मृतक सूरज कसेरा के पिता ने बताया कि बाइक दो माह पहले खरीदी थी. रविवार को उनके घर में चचेरे भाई का श्राद्ध कार्यक्रम था. सभी लोग कार्यक्रम में व्यस्त थे. इसी बीच सूरज बाइक लेकर दोस्तों संग घूमने निकल गया और यह हादसा हो गया. बरही अनुमंडलीय अस्पताल में शव पहुंचते ही लोगों की भीड़ लग गयी. परिजन हॉस्पिटल पहुंचे व शव को देख दहाड़ मार कर रोने लगे. मृतक सुमित जियाडा में मजदूर का काम करता था. बरही पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है