मैत्री क्रिकेट मैच में बीजीआर इंफ्रा एंड माइनिंग टीम जीती

एनएमएल बादम सीएमपी को हराया

By SUNIL PRASAD | November 22, 2025 10:53 PM

हजारीबाग. एनएमएल सिकरी परिसर के स्पोर्ट्स मैदान में 21 नवंबर को एनएमएल बादम सीएमपी बनाम बीजीआर इंफ्रा एंड माइनिंग लिमिटेड के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया. एनएमएल बादम सीएमपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 70 रन बनाये. इसके जवाब में बीजीआर इंफ्रा एंड माइनिंग लिमिटेड ने पांच ओवरों में ही 71 रन बनाकर मैच जीत लिया. बीआरजी की ओर से प्रिंस यादव ने 29 रन बनाये. वह मैन ऑफ दे मैच बने. मैच टीमों के बीच बेहतर तालमेल, आपसी सहयोग और खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि हेड ऑफ प्रोजेक्ट के अरुण कुमार सक्सेना (बादम सीएमपी) ने मैच की शुरुआत से लेकर समापन तक खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार का आयोजन न सिर्फ टीम संबंध को मजबूत करता है, बल्कि कार्य स्थल पर सकारात्मक माहौल भी बनाता है.

मारपीट को लेकर थाना में आवेदन

कटकमसांडी. पेलावल ओपी क्षेत्र के गदोखर-बलियंद के पास मारपीट की घटना घटी. इसे लेकर हजारीबाग के ओकनी निवासी अमित कुमार उपाध्याय ने पेलावल ओपी में आवेदन दिया है. जिसमें मारपीट का आरोप ओकनी निवासी रोहित उपाध्याय उर्फ गोलू, अभिषेक पांडेय एवं अन्य पर लगाया है. इस बाबत पेलावल ओपी प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है