बीडीओ ने किया आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण
सेविकाओं को केंद्र को साफ-सुथरा रखने का निर्देश
टाटीझरिया. प्रखंड क्षेत्र के टाटीझरिया बाजार के समीप आंगनबाड़ी केंद्रों का बीडीओ रश्मि खुशबू मिंज ने बुधवार को निरीक्षण किया. इस दौरान कम उपस्थिति को लेकर दोनों सेविकाओं को आवश्यक निर्देश दिये गये और साफ-सफाई रखने को कहा गया. बच्चों के लिए संचालित शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा की गयी. सेविकाओं को निर्देश दिया गया कि वे बच्चों के लिए सभी आवश्यक शैक्षणिक गतिविधियां नियमित रूप से चलायें, ताकि उनके सीखने और पढ़ने की क्षमता का विकास हो सके. बीडीओ ने आंगनबाड़ी केंद्र में कुछ समय तक बच्चों को पढ़ाया और सीखने की ललक विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया. पोषण ट्रैकर ऐप के माध्यम से तीन बार वितरण और शत-प्रतिशत फेस ऑथेंटिकेशन का आदेश दिया गया. बीडीओ ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र टाटीझरिया बाजार में पोषण वाटिका निर्माण के लिए विभाग से राशि प्राप्त हो गयी है. इसके निर्माण के लिए कल तक फेंसिंग का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया.
झामुमो कार्यालय में शिबू सोरेन काे श्रद्धांजलि दी गयी
इचाक. प्रखंड झामुमो कार्यालय में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गयी. बताया गया कि इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस पर कार्यालय में 10.10 बजे झंडोतोलन होगा. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राजेश मेहता ने की. संचालन विक्की धवन ने किया. मौके पर झामुमो बुद्धिजीवी मोर्चा के जिलाध्यक्ष सदन मेहता, जिला सहसचिव दयानंद मेहता, जिला किसान मोर्चा कोषाध्यक्ष उमेश गुप्ता, युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष सत्येंद्र मेहता, जिला सदस्य गांगेश्वर मेहता, इंद्रदेव मेहता, दिनेश मेहता, उमेश मेहता, प्रखंड उपाध्यक्ष रामजय मेहता, महेंद्र दास, संतोष मेहता, पंचायत अध्यक्ष अरविंद मेहता, प्रखंड कोषाध्यक्ष अभिषेक मेहता, प्यारी देवी, महेंद्र दास, महेंद्र पंडित, प्रकाश दास सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
