बड़कागांव में उल्लासपर्ण माहौल में मनी बासंती दुर्गा पूजा
बड़कागांव, बादम समेत कई स्थानों में मेले का आयोजन किया गया.
बड़कागांव. बड़कागांव प्रखंड में बासंती दुर्गा पूजा व रामनवमी हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. बड़कागांव, बादम समेत कई स्थानों में मेले का आयोजन किया गया. बासंती दुर्गा मंदिर, सिकरी दुर्गा मंदिर एवं बादम दुर्गा मंदिर में विजयादशमी को पूजा-अर्चना की गयी. बासंती दुर्गा समिति द्वारा अध्यक्ष सुरेंद्र सोनी के नेतृत्व में हनुमान मंदिर के समक्ष पूर्णाहुति हवन किया गया. स्वर्णकार संघ ने चांदी का झंडा हनुमान जी के मंदिर में चढ़ाया. बड़कागांव के डेली मार्केट स्थित बासंती दुर्गा मंदिर के प्रांगण में देर रात तक मेले का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष विवेक सोनी व मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह पश्चिमी मंडल के सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने किया. मेला में कुशवाहा रामनवमी पूजा समिति, गुरु चट्टी पूजा समिति, चंदन टील्हा पूजा समिति, महटीकरा पूजा समिति समेत 12 अखाड़े के लोग महावीर झंडा के साथ पहुंचे. रामभक्तों ने लाठी, भाला, तलवार से अपनी कला का प्रदर्शन किया. बेहतर कला प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को रामनवमी महासमिति ने सम्मानित किया. त्योहार को सफल बनाने में बासंती दुर्गा पूजा समिति के संरक्षक रामसेवक सोनी, अध्यक्ष सुरेंद्र सोनी, सरोज सोनी, धीरेन सोनी, राजीव रंजन, प्रदीप वर्मा, अवधेश वर्मा, शिव शंकर सोनी, सूरज सोनी, ईश्वर सोनी, सिकंदर सोनी, प्रेम सोनी, रुपेश सोनी, ओमप्रकाश कुमार सोनी, सरोज सोनी उर्फ सूरज, रामसेवक सोनी, रंजीत कुमार, राजू कुमार सोनी, आदित्य साहू सोनी, अरविंद वर्मा आदि की भूमिका सराहनीय रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
