गंदगी और झाड़ियों से घिरा है बड़कागांव का राजस्व कर्मचारी भवन

बड़कागांव अंचल अधिकारियों की लापरवाही के कारण बड़कागांव का राजस्व कर्मचारी भवन गंदगियों व झाड़ियों से घिरा है.

By VIKASH NATH | November 7, 2025 4:47 PM

7हैज1में- बड़कागांव का राजस्व भवन झाड़ियों एवं गंदगियों से घिरा हुआ बड़कागांव. बड़कागांव अंचल अधिकारियों की लापरवाही के कारण बड़कागांव का राजस्व कर्मचारी भवन गंदगियों व झाड़ियों से घिरा है. भवन के सामने गंदे नालियों का पानी हमेशा जाम रहता है. यहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इसकी सफाई के लिए कोई पहल नहीं की गयी है. गंदगी के कारण राजस्व कर्मचारी का भवन बंद रहता है. म्यूटेशन, रसीद कटवाने आदि संबंधी कार्य के लिए लोगों को परेशानी होती है. राजस्व कर्मचारी भवन बंद रहने के कारण ग्रामीण कर्मचारियों को ढ़ूढ़ते नजर आते हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधि या प्रशासनिक पदाधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं है. जल जमाव की समस्या से निजात पाने के लिए तत्कालीन विधायक अंबा प्रसाद की ओर से 2023 में निर्माण कराया गया था. नाली निर्माण कार्य टैक्सी स्टैंड से लेकर राजस्व कर्मचारी भवन तक किया गया था. लेकिन इसके बाद भी गंदग है. गंदगियों व झाड़ियों के कारण संक्रामक बीमारियों का भी खतरा उत्पन्न हो रहा है. मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है. जानकारी दे चुकी हूं : जिप सदस्य बड़कागांव पश्चिमी क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य यासमीन निशा ने कहा कि तहसील कार्यालय की परिस्थितियों पर जिले के पदाधिकारियों को ध्यान दिलायी हूं. लेकिन अब तक इस पर पहल नहीं हो पायी है. प्रमुख फुलवा देवी एवं प्रतिनिधि हेमंत भुइयां ने कहा कि तहसील कार्यालय में साफ-सफाई कराना जरूरी है. जिससे राजस्व का कार्य सुचारू रूप से हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है