बांग्लादेशी सरकार के खिलाफ विहिप, बजरंग दल ने निकाला आक्रोश प्रदर्शन रैली, पुतला दहन
विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल प्रखंड ईकाई ने बांग्लादेश में हुए हिंदू युवक दीपू चंद्र दास और अमृत मंडल की निर्मम हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
29 बरकट्ठा5 में – आक्रोश प्रदर्शन रैली में शामिल लोग. बरकट्ठा. विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल प्रखंड ईकाई ने बांग्लादेश में हुए हिंदू युवक दीपू चंद्र दास और अमृत मंडल की निर्मम हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इसे लेकर सोमवार को आक्रोश प्रदर्शन रैली निकाली गयी. रैली बुढ़िया माता मंदिर से शुरू होकर बरकट्ठा मेन रोड़, परबत्ता, डाकडीह होते हुए बरकट्ठा चौक के पास पहुंचीं. बांग्लादेश सरकार विरोधी नारा लगाते हुए पुतला दहन किया गया. मौके पर मृतक दीपू चंद्र दास की छायाचित्र पर श्रद्धांजलि दी गयी. हजारीबाग बजरंग दल विभाग मिलन प्रमुख प्रशांत सिंह ने कहा कि कट्टरपंथी जिहादी हिंदुओं पर अत्याचार बंद करें, अन्यथा विहिप बजरंग दल मुंह तोड़ जवाब देगी. दीपू चंद्र दास अग्नि में जलकर विश्व भर के हिंदुओं के सीनों में जो आग जला कर गये हैं यह चिंगारी नहीं बुझेगी. जिस हिंदुस्तान ने लड़कर बांग्लादेश को अलग देश का दर्जा दिलाया उस देश में हिंदू के ऊपर अत्याचार अब स्वीकार नहीं होगा. विहिप प्रखंड अध्यक्ष भागीरथ प्रसाद ने कहा जाति पाती में अब बंटने का समय नहीं है, एक जुट होकर मुंह तोड़ जवाब देने का समय आ गया है. दीपू चंद्र दास अमर होकर हमें एकजुट होने का संदेश देकर चले गये. आक्रोश प्रदर्शन में विहिप मार्गदर्शक रामचंद्र चौधरी, सत्यम भारती, विनोद प्रसाद, तुलसी प्रसाद, मुकेश पांडेय, जिप सदस्य प्रतिनिधि चंद्रकांत पांडेय, भाजपा बेडोकला मंडल अध्यक्ष अनिल आजाद, पंसस प्रतिनिधि राजकुमार गिरी, सुनील पांडेय, शिवलाल यादव, श्याम सिंह, नंदलाल मंडल, मंटू पांडे, राजन चौधरी, रामेश्वर राम, कृष्णा जय पांडेय, बालेश्वर ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर, रविन्द्र शर्मा, मुकेश राय, इंद्रदेव मोदी, रामेश्वर प्रसाद, चंदन सिन्हा, संतोष दास, अजय बर्नवाल, भुनेश्वर मोदी, उत्तिम महतो, छोटेलाल प्रसाद, नवीन कुमार, बजरंगी साव, पवन कुमार, सुरेंद्र रजक, विशु कुमार, राजेश ठाकुर, जागेश्वर रजक, राहुल यादव, सुमन गुप्ता समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
