ड्यूटी से गायब चिकित्सक की काटी हाजिरी

प्रखंड प्रमुख रेणु देवी एवं पूर्व मुखिया बसंत साव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया.

By DEEPESH KUMAR | April 11, 2025 9:35 PM

बरकट्ठा. प्रखंड प्रमुख रेणु देवी एवं पूर्व मुखिया बसंत साव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में पाया गया कि चिकित्सा प्रभारी डॉ रत्ना रानी एवं डॉ राकेश्वर कुमार अनुपस्थित हैं. कई स्वास्थ्य कर्मी हाजिरी बना कर अस्पताल से गायब हैं. कई स्वास्थ्य कर्मी तीन -चार दिन बाद अस्पताल आकर अपना हाजिरी बना रहे हैं. मौके पर प्रमुख ने डॉ राकेश्वर कुमार एवं एएनएम अपर्णा नाग की हाजिरी काटी. उन्होंने बताया कि जिस अस्पताल का प्रभारी ही अनुपस्थित हो और सप्ताह में दो दिन अस्पताल आते हैं, तो चिकित्सा व्यवस्था कैसी होगी, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है.मौके पर पंसस स्वास्थ्य व शिक्षा मंत्री यूसुफ अंसारी, पंसस प्रतिनिधि दिनेश कुमार, पंसस प्रतिनिधि सराज अंसारी समेत आदि लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है