वन भूमि पर रातों रात अतिक्रमण की कोशिश

सुबह वनकर्मियों को देख भाग निकले अतिक्रमणकारी

By SUNIL PRASAD | November 6, 2025 10:44 PM

चौपारण. वन विभाग के प्रयास के बाद भी वन भूमि पर अतिक्रमण का खेल जारी है. ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला भगहर भंडार में आया है. जहां रातों रात वनभूमि पर अतिक्रमण की कोशिश को वन विभाग की टीम ने सुबह विफल कर दिया. जानकारी के अनुसार भंडार जंगल क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्वों ने देर रात ट्रैक्टर लगाकर वन भूमि पर दखल कब्जा के लिए जोताई कर दी. सुबह ग्रामीणों से इसकी सूचना मिलते ही वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी के निर्देश पर वनपाल संटू कुमार व अन्य वनकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. वनकर्मियों को देख अतिक्रमण में लगे लोग भाग गये. वन विभाग ने कहा कि वन भूमि पर कब्जा करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जायेगा. ग्रामीणों ने वन विभाग की तत्परता की सराहना की. बताया कि गांव के कुछ असामाजिक तत्व जंगल की जमीन पर कब्जा जमाने की फिराक में थे. रात में अचानक ट्रैक्टर पहुंचने पर उन्हें शक हुआ और इसकी सूचना वन विभाग को दी. वनपाल संटू कुमार ने कहा कि विभाग ने क्षेत्र में नियमित निगरानी बढ़ाने के साथ ड्रोन सर्वे की तैयारी शुरू कर दी है. करीब डेढ़ एकड़ वनभूमि को कब्जा करने के लिए जुताई की गयी थी. जिसमें कुछ लोगों का नाम आया है. नाम का सत्यापन किया जा रहा है, ताकि उनके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है