हमला कर कार का शीशा तोड़ा, दो लोग घायल

कटकमदाग थाना क्षेत्र की घटना

By SUNIL PRASAD | June 16, 2025 10:53 PM

हजारीबाग. कटकमदाग थाना क्षेत्र के खापरियावां के पास एक कार पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में धर्मेंद्र सिंह और सोनू घायल हो गये. इनका इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. इस घटना में कार का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया है. थाना प्रभारी पंकज कुमार ने कहा कि दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद एक पक्ष ने कार का शीशा तोड़ दिया. थाना में आवेदन आने के बाद मामले की जांच की जायेगी.

आपसी विवाद में मारपीट, चार लोग घायल

बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम गयपहाड़ी में सोमवार को आपसी विवाद को लेकर मारपीट की घटना घटी. इसमें चार लोग घायल हो गये. घायलों में साजिद अंसारी (31 वर्ष, पिता स्व अब्दुल मियां), मैमुना खातून (53 वर्ष, पति अब्बास मियां), आजमा खातून (32 वर्ष, पति स्व सज्जाद अंसारी) तथा वाजिद अंसारी (23 वर्ष, पिता स्व अख्तर मियां) शामिल हैं. सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया.

ब्राउन शुगर बेचने के मामले में दो महिलाओं को जेल

इचाक. ब्राउन शुगर बेचने एवं सेवन करने के मामले में इचाक पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनमें इचाक थाना कांड संख्या 85/25 की प्राथमिकी अभियुक्त कबिलास देवी (62 वर्ष, पति गणेश मेहता, ग्राम लुंदरू) एवं कांड संख्या 86/25 की प्राथमिकी अभियुक्त जोगेश्वरी देवी (55 वर्ष, पति रामचंद्र मेहता, ग्राम हदारी) शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है