आयोग ने मांगे अनारक्षित सीट से जीते पार्षदों के मूल प्रमाण पत्र
वर्ष 2013 और 2018 का चुनाव जीतने वाले प्रतिनिधियों को देना है मूल प्रमाण पत्र
हजारीबाग. झारखंड सरकार के पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग ने नगर निगम से पिछले चुनाव में अनारक्षित सीट के विरुद्ध चुनाव जीतने वाले अत्यंत पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधियों से मूल प्रमाण पत्र मांगा है. इस संबंध में सरकार के सचिव केके सिंह ने पत्र जारी कर वर्ष 2013 और 2018 में निगम चुनाव जीतने वाले प्रतिनिधियों का मूल प्रमाण उपलब्ध कराने को कहा है. इस पत्र के आलोक में नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने निगम क्षेत्र से चुनाव जीतने वाले प्रतिनिधियों को अपना-अपना मूल प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था. जिसमें दोनों वर्ष के चुनाव में कुल 18 वार्ड पार्षद अनारक्षित वर्ग के विरुद्ध चुनाव जीते थे. इनमें से नौ पार्षदों ने अपना मूल प्रमाण पत्र निगम को उपलब्ध करा दिया है. शेष नौ पार्षदों ने अब तक मूल प्रमाण जमा नहीं किया है. इसमें वार्ड 34 की पार्षद रिंकू देवी, वार्ड 14 की पार्षद प्रभा गुप्ता, वार्ड सात की अंजू अंजना, वार्ड 24 के दिलीप कुमार साव, वार्ड 36 के देवी गोप, वार्ड 12 के मिथलेश कुमार सिन्हा, वार्ड 23 की नीलिमा आनंद और वार्ड 28 के पार्षद विजय कुमार चौधरी का नाम शामिल है. नगर आयुक्त ने इन पूर्व पार्षदों से दो दिन के अंदर मूल प्रमाण नगर निगम में उपलब्ध कराने को कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
