पार्थिक शरीर को लेकर परिजन पहुंचे थाना

बाराती की मौत के दूसरे दिन पार्थिक शरीर को लेकर उसके परिजन शुक्रवार को थाना पहुंच गये.

By VIKASH NATH | November 14, 2025 9:50 PM

14हैज82में-थाना प्रभारी से गिरफ्तारी की मांग करते मृतक के भाई चौपारण. बाराती की मौत के दूसरे दिन पार्थिक शरीर को लेकर उसके परिजन शुक्रवार को थाना पहुंच गये. परिजन चालक सहित घटना के वक्त ओमिनी पर लोगों को गिरफ्तारी की मांग करने लगे. ज्ञात हो कि चतरा मोड़ के पास 12 नवम्बर की रात ओमिनी वाहन (जेएच02जी5200) की चपेट में आने से सिंटू दास की मौत इलाज के दौरान रांची में हो गयी थी. घटना में कई बाराती घायल हो गये थे. परिजन ओमिनी गाड़ी के चालक पर जान बूझ कर घटना का अंजाम देने का आरोप लगा रहे थे. लोगों का कहना था घटना का अंजाम देकर भाग रहा ओमिनी केंदुआ मोड़ के पास एक पेड़ से टकरा गया था. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. चार दिन के अंदर हो आरोपी की गिरफ्तारी : अकेला थाना पहुंचे पूर्व विधायक उमा शंकर अकेला ने कहा चार दिनों के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी हो. नही तो परिजनों के साथ आंदोलन होगा. कानून को हाथ में लेने वालों पर पुलिस कार्रवाई करे. सीओ संजय यादव एवं थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी के आश्वासन के बाद परिजन शव को लेकर घर लौट गये. चौधरी ने कहा शीघ्र आरोपी को गिरफ्तार होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है