पहली बारिश में ही बह गया पुल का पहुंच पथ
सलैया मोड़ से कोनहराखुर्द को जोड़ने वाले मार्ग पर बना है पुल
बरकट्ठा. प्रखंड के सलैया मोड़ से कोनहराखुर्द को जोड़ने वाले मार्ग पर बने पुल का पहुंच पथ बारिश से बह गया. यह मार्ग प्रखंड मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर सलैया मोड़ से प्लस टू हाइस्कूल मार्ग को जोड़ता है. जिस पर आवागमन के लिए बनाये गये नवनिर्मित पुल का एप्रोच पथ मानसून के पहली बारिश को नहीं झेल पाया और उसके नीचे की मिट्टी धंसकर बह गयी. मिट्टी बहने के कारण एप्रोच पथ का भी कुछ भाग क्षतिग्रस्त हो गया है. मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना अंतर्गत बरसोती नदी पर पुल निर्माण के साथ-साथ कालीकरण सड़क भी बननी है. सड़क निर्माण का कार्य प्रगति पर है. वहीं लगातार बारिश से मिट्टी धंसने का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. लोग निर्माण की गुणवत्ता को लेकर संवेदक की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं.
कीचड़ में तब्दील हुआ पथ, गांव में निकलना भी दूभर
दारू. सदर प्रखंड के मेरू गांव का पीसीसी पथ कीचड़ में तब्दील हो गया है. यह समस्या पीएचइडी विभाग की वजह से हुई है. विभाग द्वारा पानी पाइप बिछाने को लेकर पीसीसी पथ तोड़ा गया, लेकिन इसकी मरम्मत नहीं करायी गयी. जिससे मेरू से बड़का आहर जाने वाले पीसीसी पथ की स्थिति बदतर हो गयी है. लोगों का चलना-फिरना दूभर हो गया है. बुधवार को स्थानीय लोगों ने संवेदक द्वारा किये जा रहे कार्य पर रोक लगा दी. कहा है कि पहले तोड़ी गयी सड़क को फिर से पीसीसी करे, उसके बाद आगे का काम करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
