माउंट एमाउंट में वार्षिक खेल महोत्सव का आगाज
जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष ने गुब्बारा उड़ाकर किया उदघाटन
हजारीबाग. कनहरी हिल रोड स्थित माउंट एमाउंट स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव-2025 का आगाज हुआ. मुख्य अतिथि हजारीबाग जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने रंगीन गुब्बारा उड़ाकर महोत्सव का उदघाटन किया. विद्यालय के चारों हाउस मीरा, तारा, शशि और शिवाजी हाउस के छात्रों ने बैनर और बैंड धुन के साथ मुख्य अतिथि को सलामी दी. विद्यालय प्रबंधन के अनुसार खेल महोत्सव सात दिनों तक चलेगा, जिसमें विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी.
सीबी कोल खनन परियोजना ने स्वास्थ्य शिविर लगाया
केरेडारी. एनटीपीसी के चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना ने गुरुवार को नव प्राथमिक विद्यालय बिरहोर टोला में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया. शिविर में बिरहोर परिवार की स्वास्थ्य जांच की गयी. शिविर में 51 लाभार्थियों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया. बीमार बिरहोर निवासियों को दवाएं भी उपलब्ध करायी गयी. डॉक्टरों की टीम ने जांच के साथ-साथ स्वच्छता और स्वस्थ आदतों के लिए प्रेरित किया. मौके पर परियोजना के उप महाप्रबंधक बी नवीन कुमार व अन्य लोग उपस्थित थे.समकालीन अभियान में दो वारंटी गिरफ्तार
बड़कागांव. बड़कागांव थाना पुलिस ने समकालीन अभियान में दो वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इनमें एक स्थायी वारंटी निरंजन महतो (पिता भिखारी महतो, कांडतरी) एवं दूसरा गैर जमानती वारंटी नीतेश कुमार (पिता अरविंद महतो, गुरूचटी) शामिल हैं. यह जानकारी थाना प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
