एआइएमआइएम का सदस्यता अभियान शुरू

15 प्रखंडों में पार्टी का विस्तार कर कमेटी गठित होगी

By SUNIL PRASAD | December 27, 2025 10:41 PM

हजारीबाग. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को कटकमदाग प्रखंड के मसरातू गांव से सदस्यता अभियान की शुरुआत की. इससे पहले प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव किया गया. इसमें राजू अंसारी प्रखंड अध्यक्ष बने. जिला अध्यक्ष मो नईम ने बताया कि दो दर्जन से अधिक लोगों ने एआइएमआइएम की सदस्यता ली. उन्होंने कहा कि 15 प्रखंडों में पार्टी का विस्तार कर कमेटी गठित होगी. चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी बनाया गया है. जिले में शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, महंगाई, विस्थापन, अल्पसंख्यक व पिछड़े वर्गों की संवैधानिक पद अधिकारों के सवाल पर मजबूती से संघर्ष जारी रहेगा. मौके पर जिला उपाध्यक्ष अब्दुल बासित, जिला युवा अध्यक्ष शाहरुख कुरैशी सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद थे.

दो जनवरी को लगेगा केसीसी मेला

बरही. प्रखंड कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग ने शनिवार को प्रखंड परिसर स्थित सिंगल विंडो कार्यालय में रबी फसल पर कार्यशाला का आयोजन किया. इसमें किसानों को बीज चयन, संतुलित उर्वरक प्रबंधन, सिंचाई व्यवस्था, कीट-रोग नियंत्रण व उत्पादन बढ़ाने की आधुनिक विधियों की जानकारी दी गयी. बताया गया कि फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है. बीडीओ जयपाल महतो ने बताया कि दो जनवरी को सिंगल विंडो परिसर में केसीसी कैंप का आयोजन किया जायेगा. मौके पर सीओ चंद्रशेखर कुणाल, बीटीएम राकेश प्रसाद, जिप उपाध्यक्ष किशुन यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, मुखिया संघ अध्यक्ष विजय यादव व बरसोत पंचायत के मुखिया मोतीलाल चौधरी सहित किसान प्रतिनिधि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है