नशा से शरीर, स्वास्थ्य व परिवार तबाह
जागरूकता अभियान में बरही डीएसपी ने कहा
बरही. महिला एवं बाल संरक्षण थाना ने रविवार को बरही में मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया. अभियान मे बरही डीएसपी अजीत कुमार विमल, सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रशेखर कुमार व बरही महिला थाना प्रभारी किरण कच्छप व पुलिसकर्मी शामिल थे. डीएसपी ने कहा कि नशे की लत से खुद को बाहर निकालें. मादक पदार्थ का सेवन नहीं करें. यह एक सामाजिक बुराई है, जो शरीर, स्वास्थ्य व परिवार को तबाह कर देती है. मादक पदार्थ से होने वाली हानि के प्रति हर नागरिक को जागरूक होना होगा. उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि अपने बच्चों की गतिविधियों पर निगरानी रखें. अभियान बरही चौक बाजार के अलावा रसोइया धमना मोड़, बरहीडीह में चलाया गया.
मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव को लेकर जागरूकता अभियान
चौपारण. प्रखंड प्रशासन ने मादक पदार्थ की तस्करी एवं समाज पर इसके दुष्प्रभावों को लेकर रविवार को जागरूकता अभियान चलाया. शुरुआत महराजगंज चौक से हुई. अभियान में सीओ संजय कुमार यादव, थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश, स्थानीय मुखिया जानकी यादव सहित कई लोग शामिल थे. नुक्कड़ सभा के माध्यम से मादक पदार्थ के सेवन से पड़ रहे दुष्प्रभाव के बारे में बताया. घरों की दीवार पर पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक किया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि मादक पदार्थ बेचने वालों की सूचना साझा करें. पोस्टर पर पुलिस का नंबर लिखा हुआ है. सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
