वन भूमि पर डोभा व कुआं निर्माण मामले में कार्रवाई शुरू
कार्य स्थगित कर योजना निरस्त कर विमुक्त राशि अभिकर्ताओं से वसूलने का निर्देश
बरकट्ठा. बरकनगांगों पंचायत में वन भूमि पर डोभा व कुआं निर्माण कराये जाने पर कार्रवाई शुरू हो गयी है. इस बाबत बरही वन क्षेत्र अधिकारी अमर आनंद सरस्वती ने बरकट्ठा बीडीओ को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है. पत्र में कहा है कि ग्राम बरकंनगांगों के प्लाॅट 3292 पर लक्ष्मी देवी के भैसूर सनोज चौधरी उर्फ सनोज प्रसाद ने कार्य कराया है. इस मामले को लेकर वनरक्षी ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हजारीबाग के न्यायालय में वनवाद दर्ज कराया है. जबकि बरकनगांगों के दूसरे प्लाॅट 3236 पर छोटीलाल महतो के पुत्र विरेंद्र कुमार ने मनरेगा योजना से कुआं निर्माण का कार्य कराया है. इसका भी मामला न्यायालय में दर्ज है. दोनों मामलों में निर्माण कार्य को अविलंब स्थगित कर योजना को निरस्त कर विमुक्त की गयी राशि अभिकर्ताओं से वसूलने को कहा गया है. बीडीओ ने संबंधित योजनाओं को लेकर मुखिया बसंती देवी, पंचायत सेवक प्रशांत तिर्की, रोजगार सेवक नारायण प्रसाद को पत्र भेजकर स्पष्टीकरण मांगा था. बीडीओ रोशमा डुंगडुंग ने मनरेगा से संबंधित सभी अधिकारियों से भुगतान की गयी राशि को रिकवर करने का निर्देश दिया है. इसमें सनोज चौधरी ने डोभा से प्राप्त 65824 रुपये का एनआर कटवा कर जमा कर दिया, जबकि विरेंद्र कुमार ने अपनी भूमि संबंधित पेपर डीएफओ हजारीबाग को भेज दिया है. कागजात की जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
