अपहरण और चोरी के आरोपी गिरफ्तार

जेल भेजे गये

By SUNIL PRASAD | August 14, 2025 9:54 PM

पदमा. पदमा ओपी पुलिस ने अपहरण और चोरी के दो फरार आरोपियों को पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. चोरी के आरोपी शिवम कुमार पांडेय (ग्राम सरैया निवासी) की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की स्कूटी और टीवी भी बरामद किया गया है. वहीं 2013 में अपहरण कांड के फरार आरोपी अनिल मेहता (ग्राम कुटीपीसी) को भी छापामारी कर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. यह जानकारी ओपी प्रभारी संचित कुमार ने दी.

बकरी चोरी के आरोपी को जेल

इचाक. पुलिस ने बकरी चोरी के आरोप में साहिल अंसारी उर्फ साहिल खान (पिता फिरोज खान) को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वह ग्राम मटवारी, थाना कोर्रा का रहनेवाला है. इस संबंध में इचाक थाना में मामला दर्ज है. आरोपी के खिलाफ लौहसिंघना थाना में भी चोरी का मामला दर्ज है.

तीन मुखिया सम्मानित

कटकमसांडी. गुणवत्ता सूचकांक के मानकों के आधार पर प्रखंड के तीन मुखिया को सम्मानित किया गया. यह सम्मान उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और समुदाय के विकास में योगदान के लिए दिया गया. समारोह आयोजित कर बीडीओ पूजा कुमारी, सीओ अनिल कुमार गुप्ता ने तीनों मुखिया को प्रमाणपत्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया. इनमें गदोखर पंचायत के मुखिया नारायण साव, खुटरा के अनवारुल हक और कंडसार की मुखिया वीणा देवी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है