बीजीआर कंपनी में कार्यरत युवक ने खाया जहर, मौत

मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों का कंपनी के गेट पर धरना

By SUNIL PRASAD | June 13, 2025 11:01 PM

केरेडारी. पगार ओपी अंतर्गत बसरिया गांव स्थित बीजीआर कंपनी में कार्यरत एक युवक की मौत जहर खाने से हो गयी. मृतक बसंत कुमार (30 वर्ष, पिता खीरू साव) बेंगवारी गांव का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार बसंत ने बीजीआर कंपनी के वर्कशॉप में 12 जून की दोपहर ही सल्फास की गोली खा ली थी. इसकी सूचना मिलते ही कंपनी के चिकित्सक आलोक कुमार और कुछ कर्मी उसे बड़कागांव अस्पताल ले गये. जहां उचित व्यवस्था नहीं होने पर चिकित्सकों ने उसे हजारीबाग रेफर कर दिया, लेकिन हजारीबाग जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल हजारीबाग में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों ने बताया कि बड़कागांव अस्पताल में जहर खाये मरीज के इलाज की उचित व्यवस्था नहीं है. मरीज को बिना ऑक्सीजन सपोर्ट के हजारीबाग रेफर कर दिया गया था. शुक्रवार को मृतक के परिजन मुआवजे की मांग को लेकर बीजीआर कंपनी के गेट के समक्ष धरना पर बैठ गये. उन्हें समझाने केरेडारी सीओ रामजतन वर्णवाल भी धरनास्थल पर पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है