नदी में उफान देखने गया युवक डूबा, तलाश जारी
बड़कागांव के सोनपुरा गांव की घटना
बड़कागांव. थाना क्षेत्र के कांडतरी पंचायत के सोनपुरा गांव निवासी पवन कुमार राणा (पिता पुरन राणा) शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे शिवाडीह नदी में डूब गया. ग्रामीणों ने बताया कि पवन नदी के किनारे मैदान में खड़ा होकर नदी में आयी बाढ़ को देख रहा था. इसी दौरान मैदान की जमीन नदी के तेज बहाव से खिसकने लगी अौर देखते ही देखते पवन डूब गया. इसकी सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीण नदी के पास पहुंचे. नदी में डूबे पवन की तलाश शुरू की, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया. समाचार लिखे जाने तक उसकी तलाश जारी थी. घटना की जानकारी प्रखंड प्रशासन को भी दे दी गयी है, लेकिन कोई पहल शुरू नहीं की गयी थी. इधर, पवन राणा की पत्नी व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पवन के दो बच्चे हैं. ज्ञात हो कि पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण क्षेत्र की नदियां उफान पर हैं.
मारपीट में घायल बिरहोर सदर अस्पताल रेफर
बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बसारिया में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में बिरजू बिरहोर (32 वर्ष, पिता बुद्धन बिरहोर) गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा से चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
