दुर्घटना में युवक की मौत, एक घायल

कटकमसांडी-हजारीबाग मुख्य पथ में कंडसर मोड़ के पास सड़क दुर्घटना

By SUNIL PRASAD | June 25, 2025 11:07 PM

कटकमसांडी. कटकमसांडी-हजारीबाग मुख्य पथ में कंडसर मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान कटकमसांडी थाना क्षेत्र के कंडसार गांव के रितेश कुमार दास (26 वर्ष, पिता तुलसीदास) के रूप में हुई है. वहीं घायल युवक को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. इस बाबत कटकमसांडी थाना प्रभारी राजबल्लभ कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि युवक मोटरसाइकिल से हजारीबाग से अपने गांव कंडसार आ रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना रात लगभग 8.30 बजे की बताजी जा रही है.

दनुआ घाटी में तीन वाहन टकराये

चौपारण. जीटी रोड स्थित दनुआ घाटी में बुधवार की देर शाम एक स्कॉर्पियो सहित तीन मालवाहक गाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. इस घटना में गाड़ी चालक, उप चालक एवं स्कॉर्पियो पर सवार लोग बाल-बाल बच गये. तीनों वाहन झारखंड से बिहार की ओर जा रहे थे. तभी आगे-आगे चल रहे एक गैस टैंकर में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी. तभी तेज गति से गुजर रहा स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से टकरा गया. घटना की सूचना पाते ही थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व राहत कार्य में जुट गये. समाचार लिखे जाने तक रोड जाम नहीं हो, इसके लिए दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को साइड कराया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है