25 हाथियों के झुंड ने जोराकाठ में मचाया उत्पात
12 घरों को क्षतिग्रस्त कर गेहूं अौर चावल चट कर गये
बड़कागांव. थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जोराकाठ में बुधवार की रात जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. 25 हाथियों का झुंड चरही की ओर से गांव में घुसा और 12 घरों में तोड़फोड़ कर चावल, गेहूं व सरसों चट कर गया. हाथियों से जान बचाने के लिए ग्रामीणों को बारिश में घर छोड़कर भागना पड़ा. प्रभावित ग्रामीणों में प्रेमलाल महतो, विनोद मांझी, बैजनाथ महतो, वचनदेव महतो, यशोदा देवी, सुनील मांझी, शुकर मांझी, अजय मांझी, सनोज महतो, सुनील महतो और महावीर महतो शामिल हैं. इनके घरों का दरवाजा, खिड़की और दीवार तोड़कर हाथी तीन ड्रम चावल, सरसों और गेहूं खा गये. प्रेमलाल महतो ने बताया कि वन विभाग के कर्मी गांव आये, लेकिन उन्होंने केवल घरों में ही रहने की सलाह दी. जबकि हाथी घरों को भी नहीं छोड़ रहे थे. इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. हाथियों के दोबारा लौट आने की आशंका से लोग सहमे हुए हैं. इधर, घटना की सूचना पर गोंदलपुरा पंचायत के मुखिया वासुदेव यादव गांव पहुंचे. प्रभावित परिवारों से मिले. प्रशासन से मुआवजे की मांग की. कुछ लोगों को अनाज उपलब्ध कराया. वहीं, रेंजर कमलेश सिंह ने बताया कि हाथियों को भगाने के लिए वन विभाग की टीम मौके पर गयी थी. फिलहाल हाथियों का झुंड जोराकाठ जंगल में है. उन्हें अन्य जंगल की ओर खदेड़ा जायेगा. जिन ग्रामीणों के घरों को नुकसान पहुंचा है, उन्हें मुआवजा मिलेगा. इसके लिए अंचल अधिकारी के पास आवेदन देना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
