जेपी कारा के एक दर्जन बंदी कर रहे छठ
जिला और कारा प्रशासन पर्व मनाने में मदद कर रहा है
हजारीबाग. हजारीबाग जेपी केंद्रीय कारा के एक दर्जन बंदी छठ महापर्व कर रहे हैं. इनमें पांच महिला और सात पुरुष बंदी शामिल हैं. जिला और कारा प्रशासन इन बंदियों को पर्व मनाने में मदद कर रहा है. सूत्रों के अनुसार जेल के अंदर ही अर्घ देने ने लिए छठ घाट की व्यवस्था बनायी गयी है. पर्व को लेकर जेल के अंदर साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा गया है. पूजा में इस्तेमाल सभी आवश्यक सामग्री, प्रसाद, ठेकुआ बनाने व फल की व्यवस्था की गयी है. कारा के अन्य बंदी भी व्रतियों को पूजा करने में सहयोग कर रहे हैं.
बंदी मिलजुल कर बनायेंगे ठेकुआ : जानकारी के अनुसार जेल के सभी बंदी करीब एक क्विंटल आटा का ठेकुआ बनायेंगे. ठेकुआ बनाने में जेल के सभी बंदी शामिल होंगे. जिला एवं जेल प्रशासन ने कारा के सभी कर्मी व सुरक्षाकर्मियों को आदेश दिया है कि बंदियों को छठ पूजा में सहयोग करे.अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ आज
हजारीबाग. छठ महापर्व के दूसरे दिन व्रतियों ने खरना किया. पूरे दिन उपवास रख शाम को सूर्यास्त के बाद घरों में पूजा-अर्चना की. इसके बाद व्रतियों ने गुड़, चावल और दूध से बनी खीर व रोटी का नैवेद्य अर्पित किया. खरना प्रसाद ग्रहण करने के बाद 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया. सोमवार को अस्ताचलगामी और मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ पर्व का समापन होगा. इधर, घर-घर में छठ मइया के गीत गूंज रहे हैं, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
