इमरजेंसी व ओपीडी के बीच बनेगा कवर कॉरिडोर
शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल
हजारीबाग. शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर और सुविधाजनक बनाने की दिशा में कई अहम कदम उठाये गये हैं. अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड और ओपीडी वार्ड के बीच एक शेडयुक्त कॉरिडोर बनाया जायेगा. यह रास्ता मरीजों के लिए न केवल सुविधाजनक होगा, बल्कि गंभीर स्थिति वाले मरीजों को समय पर इलाज दिलाने में भी मददगार साबित होगा.
इस रास्ते के बन जाने से मरीजों को एक वार्ड से दूसरे वार्ड तक लाने-ले जाने में मौसम की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी. बारिश, तेज धूप या ठंड जैसे हालात में भी मरीजों को सुरक्षित और जल्द चिकित्सा सेवा मिल सकेगी.डीएमएफटी फंड से मिला बजट, आठ लाख खर्च होंगे
इस निर्माण कार्य पर लगभग आठ लाख रुपये खर्च होंगे, जो डीएमएफटी (डिस्ट्रिक मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट) फंड से प्राप्त हुआ है. इस प्रोजेक्ट में फ्लोर टाइल्स, छाया के लिए शीट और पारा पेट (रैंप) जैसी सुविधाएं शामिल होंगी, जिससे मरीजों और अस्पताल कर्मियों को आवाजाही में सहूलियत होगी.यह नया कवर रास्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में एक महत्वपूर्ण सुधार के रूप में देखा जा रहा है, जिससे मरीजों को अधिक सुरक्षित, भरोसेमंद और त्वरित चिकित्सा सेवा मिल सकेगी.
ओपीडी का भी हो रहा विस्तार
मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अस्पताल के ओपीडी का विस्तार किया जा रहा है. चिकित्सकों के लिए अतिरिक्त केबिन बनाये जा रहे हैं. इएनटी, स्कीन, शिशु रोग, मेडिसिन, कार्डियोलॉजी और मनोचिकित्सा विभाग के लिए अलग-अलग केबिन का निर्माण हो रहा है.मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अनुकरण पूर्ति ने कहा कि इस पहल से विशेष रूप से गंभीर रूप से घायल और तत्काल चिकित्सा की जरूरत वाले मरीजों को अधिक लाभ मिलेगा. चिकित्सकों को भी इलाज में सहूलियत होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
