फोन रिसीव करने के क्रम में गोद से गिरा बच्चा, स्थिति नाजुक

भाड़े का मकान देखने गये व्यक्ति के हाथ से डेढ़ वर्षीय बच्चा छत से गिर गया

By VIKASH NATH | October 10, 2025 8:53 PM

कटकमसांडी. भाड़े का मकान देखने गये व्यक्ति के हाथ से डेढ़ वर्षीय बच्चा छत से गिर गया. जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना शुक्रवार को हजारीबाग नूरा में घटी. घायल नयन मेहता (पिता राहुल मेहता) कटकमसांडी प्रखंड के पबरा गावं का रहनेवाला है. घायल बच्चे का इलाज हजारीबाग के आरोग्यम अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार राहुल मेहता देवघर जिला में कोई निजी काम करते हैं. वह हजारीबाग के नूरा मुहल्ला में भाड़े का मकान देखने आये थे. बच्चा गोद में था. अचानक मोबाइल में फोन आया. फोन रिसीव करने के दौरान बच्चा हाथ से छूट गया और छत से नीचे गिर गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज आरोग्यम अस्पताल हजारीबाग में चल रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्रवधू के साथ बदसलूकी, दो न्यायिक हिरासत में हजारीबाग. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के पुत्रवधू प्रीति किस्कू के साथ बदसलूकी व चालक के साथ मारपीट के आरोप में शुक्रवार को मुफ्फसिल ने दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसमें अमृतनगर निवासी मिथलेश कुमार यादव उर्फ संतोष कुमार यादव तथा प्रिंस राज शामिल है़ बता दें कि दुर्गापूजा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्रवधू गिरिडीह से रांची जा रही थी़ इस दौरान जुलूस में शामिल कुछ युवकों ने उनके वाहन के चालक के साथ मारपीट व पुत्रवधू के साथ बदसलूकी की थाी इस संबंध में बाबूलाल मरांडी के पुत्रवधू ने मुफ्फसिल थाना में मारपीट, बदसलूकी एवं अनुसूचित जाति जनजाति का मामला दर्ज कराया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है