डोभा में डूबने से आठ वर्षीय बच्ची की मौत

बड़कागांव : थाना क्षेत्र के नापोखुर्द पंचायत अंतर्गत धवैयाटांड़ स्थित नवनिर्मित डोभा में डूबने से नापोखुर्द निवासी स्व राजकुमार साव की आठ वर्षीय पुत्री काजल की मौत हो गयी. इसका शव ग्रामीणों ने बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि बच्ची अपने फुआ के घर धवैयाटांड़ गयी थी. मंगलवार शाम वह घर नहीं लौटी. बच्ची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2017 7:55 AM
बड़कागांव : थाना क्षेत्र के नापोखुर्द पंचायत अंतर्गत धवैयाटांड़ स्थित नवनिर्मित डोभा में डूबने से नापोखुर्द निवासी स्व राजकुमार साव की आठ वर्षीय पुत्री काजल की मौत हो गयी.
इसका शव ग्रामीणों ने बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि बच्ची अपने फुआ के घर धवैयाटांड़ गयी थी. मंगलवार शाम वह घर नहीं लौटी. बच्ची का घर नापोखुर्द बस्ती में है. मंगलवार शाम से ही उसे खोजा जा रहा था. बुधवार सुबह पास के कुआं, तालाब सहित हर जलाशयों में उसे ढूंढा गया. इसी दौरान पास के डोभा में उसका शव मिला़ उक्त डोभा पारो देवी ने जलछाजन विभाग से बनवाया है.