भारत स्काउट और गाइड ने धूमधाम से मनाया 75वां स्थापना दिवस

भारत स्काउट और गाइड राज्य प्रशिक्षण केंद्र सह जिला मुख्यालय हजारीबाग में 75वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया.

By VIKASH NATH | November 7, 2025 7:52 PM

7हैज15में- छात्रों को मेमोंटो व प्रशस्ति पत्र देते अतिथि हजारीबाग. भारत स्काउट और गाइड राज्य प्रशिक्षण केंद्र सह जिला मुख्यालय हजारीबाग में 75वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि झारखंड आंदोनकारी समिति के केंद्रीय अध्यक्ष सह समाजसेवी बटेश्वर प्रसाद मेहता ने थे. कार्यक्रम में प्रशिक्षण आयुक्त विपिन कुमार व जिला सचिव मधुसूदन कुमार सिंह ने स्कार्फ एवं मोमेंटो प्रदान किया. स्काउट और गाइड के इतिहास को विस्तार से बताया गया. विपिन कुमार ने बताया कि स्काउटिंग की शुरुआत 1907 में संस्थापक लॉर्ड वेडन पावेल ने किया था, जबकि भारत में इसकी शुरुआत 1909 ई मॆ हुई थी. उस समय सिर्फ एंग्लो इंडियन बच्चे ही भाग लेते थे. 1909 ई में भारतीय बच्चों के लिए स्काउटिंग की शुरुआत पंडित मदन मोहन मालवीय, पंडित हृदयनाथ कुंजूरू एवं पंडित श्रीराम वाजपेयी के साथ डॉ एनी बेसेंट के प्रयास से विभिन्न नामों के साथ शुरू की गयी. देश आजाद के बाद प्रथम केंद्रीय शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद ने भारत में स्काउटिंग के नाम से चल रहे सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक कर 7 नवंबर 1950 को इस संस्था का नाम भारत स्काउट और गाइड रखा. विभिन्न विद्यालयों के स्काउट और गाइड के बच्चों ने सांस्कृतिक कर्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुति किया. बेहतर प्रस्तुति देने वाले विद्यालयों एवं छात्रों को सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर सम्मनित किया गया. समारोह में प्लस टू सीएम एसओ ई गर्ल्स स्कूल हजारीबाग, यदुनाथ बालिका मध्य/उवि, संत कोलंबस कॉलेजिएट स्कूल, संत रोबर्ट बालक मध्य/उवि हजारीबाग, गुलमोहर पब्लिक स्कूल, हजारीबाग एवं संत मेरी स्कूल चरही ने जोरदार भागीदारी निभाया. कार्यक्रम का संचालन राजेश्वर प्रसाद ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में उज्ज्वल आयक्त, नसीम और शतुनजय पाठक ने किया. निर्देशक गुलमोहर पब्लिक स्कूल हजारीबाग एवं मुख्य अतिथि बटेश्वर प्रसाद मेहता ने स्काउट गाइड को प्रोत्साहित किया तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। मुख्य अतिथि द्वारा स्काउटिंग – गाइडिंग क्रियाशील के विकास हेतु अपना हर संभव प्रयास एवं सहयोग देने हेतु कहा गया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है