स्वास्थ्य मेला में 756 मरीजों की जांच
बरही अनुमंडलीय अस्पताल में लगाये गये थे 22 स्टॉल
बरही. बरही अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. इसमें स्वास्थ्य संबंधी जांच व अन्य सेवाओं के लिए 22 स्टॉल लगाये गये थे. इनमें कुल 756 मरीजों की जांच की गयी. ओपीडी में सामान्य के 205, एएनसी में 101 गर्भवती महिला, शिशु रोग विभाग में 33, क्षय रोग (टीबी) 11, कुष्ठ रोग 17, मलेरिया 11 व फाइलेरिया 31 लोगों की जांच कर परामर्श दिया गया. आंख के 65 व दंत के 44 मरीजों की जांच व इलाज किया गया. वहीं 28 बुजुर्गों को स्वास्थ्य सलाह दी गयी. जांच के बाद 188 मरीजों को निःशुल्क दवा दी गयी. इसके अलावा आयुष ओपीडी में 156 व होम्योपैथी ओपीडी में 55 मरीजों की जांच की गयी. 26 बच्चों का टीकाकरण किया गया. 116 लोगों की गैर संचारी रोग स्क्रीनिंग व 10 की कैसर स्क्रीनिंग की गयी. किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 23 किशोर-किशोरियों को परामर्श दिया गया. परिवार नियोजन सेवा के तहत 56 लाभार्थियों को परामर्श एवं सुविधा दी गयी. 21 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया. योग शिविर में 19 लोगों ने भाग लिया. अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ प्रकाश ज्ञानी की निगरानी में इंद्रजीत कुमार, डॉ राजीव चंदन, डॉ रोशन, डॉ पूजा कुमार, डॉ नीलम कलंदिया, डॉ अंकुर विहार, डॉ एजाज हुसैन, डॉ गजाला परवीन, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ मणिकांत गुप्ता, डॉ अमन प्रसाद, डॉ नीरज उपाध्याय, डॉ संतोष कुमार, बासुदेव यादव, अशोक यादव, युगल यादव, बालेश्वर यादव, बिपिन सिन्हा, हितेश राज, प्रधान लिपिक पंकज आजाद, बिजेंद्र कुमार, सुधांशु शेखर शाहिद सहित अस्पताल के सभी एएनएम व स्वास्थ्यकर्मी ने योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
