कांग्रेसी नेता को मातृशोक

कांग्रेसी नेता को मातृशोकइटखोरी. कांग्रेसी नेता रामलखन सिंह की 95 वर्षीय मां मुखा देवी का सोमवार को निधन हो गया. उनके निधन पर लोगों ने शोक व्यक्त किया है.——————भयभीत व चिंतित है दुकानदारइटखोरी. रैयतों द्वारा मंदिर परिसर के पास लगे प्रसाद दुकान को हटाये जाने की चेतावनी देने से दुकान संचालक चिंतित व भयभीत है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 6:09 PM

कांग्रेसी नेता को मातृशोकइटखोरी. कांग्रेसी नेता रामलखन सिंह की 95 वर्षीय मां मुखा देवी का सोमवार को निधन हो गया. उनके निधन पर लोगों ने शोक व्यक्त किया है.——————भयभीत व चिंतित है दुकानदारइटखोरी. रैयतों द्वारा मंदिर परिसर के पास लगे प्रसाद दुकान को हटाये जाने की चेतावनी देने से दुकान संचालक चिंतित व भयभीत है. उन्हें अपने परिवार के भरण पोषण की चिंता सताने लगी है. ज्ञात हो कि रैयतों ने मंगलवार को दुकान हटाने की चेतावनी दी है. ज्ञात हो कि रैयत अपने मुआवजे की मांग कई साल से कर रहे हैं. प्रशासनिक उदासीनता के कारण लोग मुआवजा से वंचित हैं.