बृजकिशोर मेहता ने समर्थन मांगा

बृजकिशोर मेहता ने समर्थन मांगा 5 हैज 1 में बृजकिशोर मेहता जन संपर्क करतेहजारीबाग. सिंदूर पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार बृजकिशोर मेहता ने अपने पक्ष में समर्थन मांगा. उन्होंने लोगों से कहा कि अगर आप चाहते हैं कि सिंदूर पंचायत का चहुंमुखी विकास हो तो एक मौका हमें दें इसे आदर्श पंचायत का दरजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 8:04 PM

बृजकिशोर मेहता ने समर्थन मांगा 5 हैज 1 में बृजकिशोर मेहता जन संपर्क करतेहजारीबाग. सिंदूर पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार बृजकिशोर मेहता ने अपने पक्ष में समर्थन मांगा. उन्होंने लोगों से कहा कि अगर आप चाहते हैं कि सिंदूर पंचायत का चहुंमुखी विकास हो तो एक मौका हमें दें इसे आदर्श पंचायत का दरजा दिलायेंगे. इस मौके पर नरेश कुमार मेहता, भेखलाल प्रसाद, संतोष मेहता, सरजू प्रसाद मेहता, दासो प्रसाद मेहता, बद्री प्रसाद मेहता,जमाल खान,सुरेश राम, जयलाल मेहता,नकुलदेव मेहता,राजेंद्र प्रसाद, महेंद्र कुशवाहा,संतोष राणा, बंशी महतो,मिस्टर अली के अलावा काफी संख्या में समर्थक उपस्थित थे.