क्षेत्र से शक्षिा की समस्या दूर करेंगे : राधेश्याम

क्षेत्र से शिक्षा की समस्या दूर करेंगे : राधेश्याम फोटो- सिमरिया 3 में राधेश्याम पांडे सिमरिया़ सिमरिया पूर्वी के जिला परिषद प्रत्याशी राधेश्याम पांडेय ने गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ उन्होंने मतदाताओं से एक मौका देने की अपील की़ उन्होंने कहा कि शिक्षाविद होने के कारण क्षेत्र से शिक्षा की समस्या दूर करूंगा़ क्षेत्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 8:16 PM

क्षेत्र से शिक्षा की समस्या दूर करेंगे : राधेश्याम फोटो- सिमरिया 3 में राधेश्याम पांडे सिमरिया़ सिमरिया पूर्वी के जिला परिषद प्रत्याशी राधेश्याम पांडेय ने गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ उन्होंने मतदाताओं से एक मौका देने की अपील की़ उन्होंने कहा कि शिक्षाविद होने के कारण क्षेत्र से शिक्षा की समस्या दूर करूंगा़ क्षेत्र में बिजली, सड़क व स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधा उपलब्ध करायेंगे़ श्री पांडेय ने टुटीलावा, मनातु, पीरी, हुरनाली, तपसा, उरूब, लेपो आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़