प्रेम विकास ने गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया

प्रेम विकास ने गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया फोटो : प्रेम विकास , 16 सीएच 14 में़ चतरा. टंडवा भाग18 के जिला परिषद प्रत्याशी प्रेम विकास उर्फ मंटू ने एक दर्जन से अधिक गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ उन्होंने क्षेत्र में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही़ अगर मौका मिला, तो बेरोजगारों को रोजगार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 6:57 PM

प्रेम विकास ने गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया फोटो : प्रेम विकास , 16 सीएच 14 में़ चतरा. टंडवा भाग18 के जिला परिषद प्रत्याशी प्रेम विकास उर्फ मंटू ने एक दर्जन से अधिक गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ उन्होंने क्षेत्र में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही़ अगर मौका मिला, तो बेरोजगारों को रोजगार उजलब्ध कराऊंगा़ साथ ही बिजली, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी समस्या दूर करेंगे़ मंटू ने कसियाडीह, सेरनदाग, खधैया, मिश्रौल, फुलवरिया आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ नौ प्रत्याशी का नामांकन रद्दकान्हाचट्टी़ तीसरे चरण में नामांकन करनेवाले प्रत्याशियों के प्रपत्र की स्क्रूटनी सोमवार को की गयी़ इस दौरान मुखिया के दो व वार्ड सदस्य के सात नामांकन रद्द किये गये़ बेंगोकला पंचायत से फुलवा देवी व कोल्हैया पंचायत से बैजंती देवी का नामांकन रद्द किया गया़ फुलवा का जाति प्रमण पत्र बिहार का होने के कारण नामांकन रद्द किया गया़ वहीं मदगडा पंचायत के वार्ड नंबर सात, बेंगोकला के वार्ड नंबर एक, कोल्हैया के वार्ड नंबर तीन, चारू के वार्ड नंबर सात, जमरी बकसपुरा के वार्ड नंबर तीन, पांच व नौ से एक-एक वार्ड प्रत्याशी का नामांकन रद्द हुआ़