नहाय खाय के साथ छठ महापर्व शुरू 2
नहाय खाय के साथ छठ महापर्व शुरू 2फोटो- 15 सीएच 5 में स्नान कर पूजा करती छठव्रतीचतरा़ सूर्य उपासना का महापर्व छठ रविवार को नहाय खाय के साथ प्रारंभ हुआ़ छठ व्रतियों ने नदी, तालाब व स्थानीय जलाशयों में स्नान कर कद्दू-भात का प्रसाद ग्रहण किया़ व्रती अपने-अपने घरों में गेहूं व चावल को धो […]
नहाय खाय के साथ छठ महापर्व शुरू 2फोटो- 15 सीएच 5 में स्नान कर पूजा करती छठव्रतीचतरा़ सूर्य उपासना का महापर्व छठ रविवार को नहाय खाय के साथ प्रारंभ हुआ़ छठ व्रतियों ने नदी, तालाब व स्थानीय जलाशयों में स्नान कर कद्दू-भात का प्रसाद ग्रहण किया़ व्रती अपने-अपने घरों में गेहूं व चावल को धो कर सुखा रही है़ं इस पर्व में शुद्धता को लेकर विशेष ध्यान रखा जाता है़ व्रतियों ने नहाय खाय के दिन अरवा चावल का भात, कद्दू की सब्जी व दाल का भोजन ग्रहण किया़ श्रद्धालु आम की लकड़ी, लाल गेहूं, सूप व दउरा के जुगाड़ में लग गये हैं. बाजारों में छठ पर्व को लेकर सामान की खरीद-बिक्री शुरू हो गयी है. शहर में पूजा को लेकर बाजारों में रौनक दिखने लगी है़खरना आजआज खरना है. व्रती खरना के दिन रात में पूजा कर प्रसाद ग्रहण करती हैं. मंगलवार को अस्ताचलगामी सूर्य काे अर्घ्य दिया जायेगा़ बुधवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के बाद महापर्व छठ संपन्न हो जायेगा़
