निशु मेहता ने गांवों का दौरा किया

निशु मेहता ने गांवों का दौरा किया फोटो : पत्थलगड्डा 1 में निशु कुमारी, पत्थलगड्डा. जिला परिषद प्रत्याशी निशु मेहता ने रविवार को गांवों में जनसपंर्क अभियान चलाया़ उन्होंने पत्थलगड्डा, शीतलपुर, सिंघानी व बरवाडीह गांव में जाकर लोगों से वोट करने की अपील की़ उन्होंने कहा कि अगर जनता मौका देती है, तो क्षेत्र का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 7:00 PM

निशु मेहता ने गांवों का दौरा किया फोटो : पत्थलगड्डा 1 में निशु कुमारी, पत्थलगड्डा. जिला परिषद प्रत्याशी निशु मेहता ने रविवार को गांवों में जनसपंर्क अभियान चलाया़ उन्होंने पत्थलगड्डा, शीतलपुर, सिंघानी व बरवाडीह गांव में जाकर लोगों से वोट करने की अपील की़ उन्होंने कहा कि अगर जनता मौका देती है, तो क्षेत्र का समुचित विकास करूंगी़ क्षेत्र से सिंचाई, शिक्षा, सड़क, बिजली आदि समस्या दूर करूंगी़ मौके पर विजय पांडेय, अर्जुन राणा, राधा गोपाल दांगी आदि थे़