किये वादे को पूरा कर रहा हूं : मनीष

हजारीबाग. सदर विधानसभा क्षेत्र के 10659 लोगों का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का प्रीमियम राशि 127908 रुपये का भुगतान विधायक मनीष जायसवाल ने किया. विधायक ने आइसीआइसीआइ बैंक के पदाधिकारी विशाल कुमार को प्रीमियम राशि का चेक सौंपा. विधायक ने बताया कि कटकमसांडी प्रखंड के 5236, सदर प्रखंड के 2054, कटकमदाग के 1965, दारू प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2015 8:10 AM
हजारीबाग. सदर विधानसभा क्षेत्र के 10659 लोगों का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का प्रीमियम राशि 127908 रुपये का भुगतान विधायक मनीष जायसवाल ने किया. विधायक ने आइसीआइसीआइ बैंक के पदाधिकारी विशाल कुमार को प्रीमियम राशि का चेक सौंपा. विधायक ने बताया कि कटकमसांडी प्रखंड के 5236, सदर प्रखंड के 2054, कटकमदाग के 1965, दारू प्रखंड के 1404 लोगों का बीमा किया गया है.
सभी लोग काफी गरीब हैं. इन लोगों का मनरेगा खाता आइसीआइसीआइ बैंक में है. विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि चुनाव के दौरान क्षेत्र में जो वादा किया हूं उसे अब पूरा कर रहा हूं. अपने विधानसभा क्षेत्र के जनता की परेशानियों को दूर करना और उन्हें बेहतर से बेहतर सुविधा मुहैया करना ही मेरा लक्ष्य है़ शहर व गांव के लोगों को बिजली, पानी, सड़क व सुरक्षा देना मेरी प्राथमिकता में शामिल है़
विधायक मद से बस और एंबुलेंस दिया
विधायक मनीष जायसवाल ने अपने क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए संत माइकल विकलांग विद्यालय को टाटा विंगर गाड़ी खरीदने के लिए 830159 रुपये की स्वीकृति दी. विनोबा भावे विश्वविद्यालय को एक टाटा ओमनी एंबुलेंस के लिए 325879 रुपये स्वीकृत किया. केबी महिला कॉलेज को स्टाफ बस के लिए 1648915 रुपये देने की स्वीकृति दी. यह राशि विधायक मद 2014-15 से स्वीकृत किया गया.