लीड-7- विभावि: लक्ष्य निर्धारित कर करें सिविल सेवा की तैयारी: डीसी

15 हैज 3 में- विभावि में कार्यशाला को संबोधित करते डीसी मुकेश कुमार.हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय में सिविल सेवा की तैयारी को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला लगायी गयी. अध्यक्षता कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने किया. कार्यशाला में मुख्य वक्ता उपायुक्त मुकेश कुमार ने विद्यार्थियों को सिविल सेवा की तैयारी करने की जानकारी दी. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 7:07 PM

15 हैज 3 में- विभावि में कार्यशाला को संबोधित करते डीसी मुकेश कुमार.हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय में सिविल सेवा की तैयारी को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला लगायी गयी. अध्यक्षता कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने किया. कार्यशाला में मुख्य वक्ता उपायुक्त मुकेश कुमार ने विद्यार्थियों को सिविल सेवा की तैयारी करने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत व लक्ष्य निर्धारित कर मंजिल को पाया जा सकता है. सिविल सेवा के लिए पाठ्यक्रम निर्धारित है. इसकी तैयारी स्टेप बाय स्टेप करने से मंजिल तक पहुंचा जा सकता है. तैयारी किसी भी माध्यम से किया जा सकता है. कहा कि विद्यार्थी प्रतिदिन डीडी न्यूज व समाचार पत्र जरूर देखें. इसमें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय घटना क्रम पर खास ध्यान देना चाहिए. विद्यार्थी अपनी रुचि की विषय लेकर तैयारी करें. सफलता जरूर मिलेगी. वहीं कुलपति ने कहा कि सिविल सेवा की तैयारी के लिए विश्वविद्यालय परिसर में अलग से व्यवस्था की जायेगी. कार्यक्रम में डॉ केके श्रीवास्तव, डॉ मंजुला सांगा, डॉ बीके गुप्ता समेत सभी विभाग के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन डॉ विपिन कुमार ने किया.