तीन बाइक चोर गिरफ्तार, जेल

केरेडारी. केरेडारी थाना पुलिस ने सघन छापामारी कर मोटरसाइकिल चोर गिरोह का उदभेदन किया. पुलिस ने मंगलवार को चतरा जिला के तीन चोर को गिरफ्तार किया. जिसमें रोहित कुमार लेंबवा, रवि घांसी, रामविलास कुमार है. जिसे हजारीबाग जेल भेज दिया गया. साथ ही पुलिस ने बसरिया से चोरी की गयी मोटरसाइकिल को भी बरामद कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 7:04 PM

केरेडारी. केरेडारी थाना पुलिस ने सघन छापामारी कर मोटरसाइकिल चोर गिरोह का उदभेदन किया. पुलिस ने मंगलवार को चतरा जिला के तीन चोर को गिरफ्तार किया. जिसमें रोहित कुमार लेंबवा, रवि घांसी, रामविलास कुमार है. जिसे हजारीबाग जेल भेज दिया गया. साथ ही पुलिस ने बसरिया से चोरी की गयी मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया.