स्कूटी की डिक्की तोड़कर 49 हजार की चोरी
भुक्तभोगी ने बरकट्ठा थाना पुलिस को सूचना दी
बरकट्ठा. बैंक ऑफ इंडिया बरकट्ठा शाखा से पैसा निकासी कर जा रहे युवक की स्कूटी की डिक्की से पैसा चोरी कर लेने का मामला सामने आया है. मंगलवार की दोपहर ग्राम शिलाडीह निवासी चंदन कुमार (पिता दामोदर मंडल) ने बैंक ऑफ इंडिया बरकट्ठा शाखा से 49 हजार की निकासी की थी. वह रुपये को अपनी स्कूटी की डिक्की में रखकर झारखंड ग्रामीण बैंक गया था. बैंक से कुछ देर बाद वापस आया, तो देखा कि डिक्की का लॉक टूटा हुआ है. वहीं रुपये गायब थे. काफी खोजबीन के बाद उसने बरकट्ठा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी.
बिजली चोरी के आरोप में कई लोगों पर प्राथमिकी
बरही. बरही विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अभिषेक आनंद ने बिजली चोरी को लेकर बरही थाना में प्राथमिकी दर्ज़ करायी है. प्राथमिकी में रसोइया धमना निवासी रामप्रवेश साव (पिता बिदल साव), सुरेश साव (पिता स्व महादेव साव), मो महबूब अंसारी (पिता मो मोबिन), पुरहारा निवासी उपेंद्र यादव (पिता स्व शोभरन यादव), मिथिलेश यादव (पिता प्रभु यादव), गया रोड बरही निवासी युधिष्ठिर प्रसाद केसरी (पिता महावीर प्रसाद केसरी), नरेश राम (पिता बधन राम), लोकेश कुमार (पिता स्व रामचंद्र राम) तथा सतीश कुमार (पिता गेंदों राम) को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
