दुष्कर्म का शिकार बच्ची की मेडिकल जांच

हजारीबाग : ढाई वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पकड़े गये आरोपी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा. वहीं दुष्कर्म की शिकार बच्ची का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच की गयी.... जांच व इलाज के बाद बच्ची को उसके परिजनों को सौंप दिया गया. बच्ची का मेडिकल जांच डॉ आरएस वंदना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:36 PM

हजारीबाग : ढाई वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पकड़े गये आरोपी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा. वहीं दुष्कर्म की शिकार बच्ची का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच की गयी.

जांच व इलाज के बाद बच्ची को उसके परिजनों को सौंप दिया गया. बच्ची का मेडिकल जांच डॉ आरएस वंदना ने की. जांच में पाये गये तथ्यों को तकनीशियन के पास भेजा गया है.

* क्या है मामला : हासमिया कॉलोनी पगमिल के निवासी मो कमाल ने नौ मई को अपने घर के किरायेदार के ढ़ाई वर्षीय पुत्री के साथ दुष्कर्म करते पकड़ा गया था. मुहल्ले वासियों ने आरोपी को पकड़कर सदर पुलिस के हवाले कर दिया था. प्राथमिकी के अनुसार किरायेदार चतरा जिला के सदर थाना क्षेत्र के दर्जी मुहल्ला का रहने वाला है. पीड़ित के पिता कल्लू चौक पर टायर रिसोलिंग दुकान चलाते हैं. वे सुबह दुकान चले गये. इनकी पत्नी, ढ़ाई वर्षीय पुत्री और डेढ़ वर्षीय पुत्र घर पर थे.

आरोपी दरवाजा की नापी करने के बहाने घर में घुसा और बच्ची को अपने कमरे में ले गया. वहां उसके साथ दुष्कर्म करने लगा. बच्ची चिल्लाने लगी.बच्ची की मां मो कमाल के कमरे में गयी. उसने देखा कि मो कमाल बच्ची के साथ दुष्कर्म कर रहा है. कमरे में बच्ची के मां के घुसते ही आरोपी फरार हो गया. बच्ची के पिता जब रात को घर पहुंचे, तो घटना की जानकारी दी. पिता ने इस घटना को मुहल्लवासियों को बताया. मुहल्लेवासियों ने उसे पकड़कर जमकर धुनाई कर दी और पुलिस को सौंप दिया.