एलिगेंट आइएएस एकेडमी में विद्यार्थियों को कई सुविधा
21हैज32में- एलिगेंट आइएएस एकेडमी का स्टॉल.हजारीबाग. एलिगेंट आइएएस एकेडमी गुरुगोविंद सिंह रोड स्थित संस्थान में यूपीएससी, जेपीएससी, बीपीएससी, बैंकिंग, रेलवे, एसआइ और शिक्षक प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए नामांकन जारी है. निर्देशिका अपर्णा लाल ने बताया कि विद्यार्थियों को कई सुविधाएं मिल रही है. बैंकिंग, एसएससी के फाउंडेशन बैच में छह विषयों की समग्र […]
21हैज32में- एलिगेंट आइएएस एकेडमी का स्टॉल.हजारीबाग. एलिगेंट आइएएस एकेडमी गुरुगोविंद सिंह रोड स्थित संस्थान में यूपीएससी, जेपीएससी, बीपीएससी, बैंकिंग, रेलवे, एसआइ और शिक्षक प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए नामांकन जारी है. निर्देशिका अपर्णा लाल ने बताया कि विद्यार्थियों को कई सुविधाएं मिल रही है. बैंकिंग, एसएससी के फाउंडेशन बैच में छह विषयों की समग्र तैयारी जिसमें गणित, रिजनिंग, कंप्यूटर, सामान्य सचेतता, अंग्रेजी तथा सामान्य ज्ञान शामिल है. प्रत्येक विषय के विशेषज्ञ शिक्षक , विषयवार स्वआकलन टेस्ट, साप्ताहिक टेस्ट सीरीज, बैंकिंग, एसएससी, सामान्य ज्ञान, साक्षात्कार के लिए मॉक इंटरव्यू एवं व्यक्तिगत विकास क्लासेस होती है. रिविजन एवं डॉट क्लासेस प्रत्येक रविवार को. एसएससी के गणित के त्रिकोणमिति, ज्योमेट्री, मेनशुरेशन की विशेष क्लासेस. सफल विद्यार्थियां एवं बैंक अधिकारियों द्वारा विशेष सक्सेस मंत्रा. नि:शुल्क लाइब्रेरी की सुविधा. प्रत्येक महीने नये मैगजीन उपलब्ध. प्रत्येक दिन 1.30 घंटे की कक्षा तथा जीएस बैच में दो घंटे की कक्षा समेत कई सुविधाएं हैं.
