डीएसपी सहित 48 पुलिस जवानों ने रक्तदान किया

जैप सात बटालियन परिसर में रक्तदान शिविर

By SUNIL PRASAD | November 17, 2025 10:53 PM

पदमा. सीएचसी पदमा प्रभारी डॉ धीरज कुमार ने जैप सात बटालियन परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. शिविर में डीएसपी राजेंद्र कुमार दुबे सहित 48 पुलिस जवानों ने रक्तदान किया. रक्तदान करने वालों में पुलिस एसोसिएशन के मंत्री स्टेफन भेंगरा, राजू मेहता, पतरस हांसदा सहित अन्य शामिल थे. बटालियन के एसपी कौशल किशोर ने रक्तदान करने वाले सभी जवानों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. कहा कि पुलिस के जवान हर मोर्चे पर राज्य व देशवासियों की सेवा में तत्पर रहते हैं. सीएचसी प्रभारी ने कहा कि सीएचसी पदमा द्वारा आयोजित दो दिनी रक्तदान शिविर में 108 यूनिट ब्लड संरक्षित किया गया. इसमें जैप सात और जेएपीटीसी पदमा के जवानों का सराहनीय योगदान रहा. उन्होंने बताया कि सभी रक्तदान करने वाले जवानों को प्रमाणपत्र दिया गया है. रक्तदान शिविर में सीएचसी के दीपक कुमार, सविता कुमारी, लैब टेक्नीशियन सहित स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.

एनटीपीसी ने रक्तदान शिविर लगाया

बड़कागांव. एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना के जीवन दीप एनएमएल अस्पताल में सोमवार को हजारीबाग जिला अस्पताल की टीम के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ. शिविर में 30 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार, सदर अस्पताल के डीसीएमओ डॉ कपिल मुनी प्रसाद तथा यूनिसेफ के क्षेत्रीय अधिकारी नंदलाल दुबे उपस्थित थे. सभी ने स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया. परियोजना प्रमुख सुब्रत कुमार दास ने अतिथियों का आभार जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है